गुना | 01-दिसम्बर-2019 |
गुना में 6 दिसंबर 2019 को प्रात: 11:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र परिसर गुना) में किया जा रहा है। जिसमें रोजगार के इच्छुक आवेदकों को आद्यौगिक कंपनियों एवं संस्थान रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आ रही हैं। जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने जिले के समस्त बेरोजगार आवेदकों से आग्रह किया है कि वे नियत दिनांक को आयोजित रोजगार मेले में शामिल होकर अपने भविष्य को रोजगार की मुख्य धारा से जोड सकते हैं। दी गई जानकारी अनुसार रोजगार की संभावना वाले क्षेत्र नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड सिमरई मंडीदीप जिला रायसेन में वर्कर हेतु 5वीं से 12वीं तक शैक्षणिक योग्यता के 18 से 28 आयु वर्ग, सेन्टर फॉर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रीयल स्टॉफ परफारमेंस (सीआरआईएसपी) भोपाल में प्रशिक्षण हेतु 8वीं से 12वीं तक 18 से 35 आयु वर्ग, टेलेन्ट स्ट्रोकर गुना में प्रशिक्षण हेतु 10वीं से स्नातकोत्तर तक 22 से 40 आयु वर्ग तथा आर.एस.डब्लयु.एम. लिमिटेड रिंगस जिला सीकर (राजस्थान) में वर्कर हेतु शैक्षणिक योग्यता के 8वीं से 10वीं तक 18 से 35 आयु वर्ग के आवेदक शामिल हो सकते हैं। आवेदक रोजगार मेले में योग्यता 10वीं से स्नातक एवं स्नातकोत्तर, आयु 18 से 40 वर्ष तक, समस्त अंकसूची, फोटो एवं आधार कार्ड, समस्त प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति साथ में लाएं। |
Social Plugin