सीधी | 24-दिसम्बर-2019 |
नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की आवश्यक तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कमर कसी है। शहर के सभी वार्डों मे दिन में एक समय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में 2 बार झाड़ू लगवाई जा रही है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में इस कड़ाके की ठंड में भी निकाय के सफाई कर्मचारी रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई का कार्य कर रहे हैं। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे के संग्रहण हेतु कचरा संग्रहण करने वाला वाहन प्रत्येक दुकान तक कचरा संग्रहण के लिए जा रहा है। सभी व्यवसायियों को दुकान बंद करने के बाद खुले में कचरा ना फेंकने एवं कचरा निकाय के वाहन में ही डालने की अपील का असर अब शहर में दिखने लगा है। इसके साथ ही निकाय के सभी वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था के माध्यम से स्वच्छता गीतों के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए, कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। सभी घरों से अलग-अलग गीला एवं सूखा कचरा संग्रहण के लिए भी निकाय द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है। गीला कचरा निकाय के वाहन में संधारित हरे भाग में एवं सूखा कचरा नीले भाग में डालने हेतु नगर वासियों को जागरूक किया जा रहा है। घर से निकलने वाले कचरे को पृथक-पृथक कर घर में रखें एवं घर तक आने वाली कचरा वाहन में ही कचरा डालें। निकाय द्वारा प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग ना करने एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक जब्ती की कार्यवाही भी समय-समय पर की जा रही है। मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी, स्वच्छ सीधी पहचान हमारी निकाय के कर्मचारियों द्वारा नगरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। नव वर्ष के प्रथम सप्ताह 4 जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 चालू हो जाएगा, जिसमें सीधी शहर भी भाग ले रहा है। इस सर्वेक्षण में निकाय के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अलावा शहर के जिम्मेदार नागरिकों की भी भूमिका रहेगी। स्वच्छता के प्रति निकाय के लोगों की जागरूकता, स्वच्छता संबंधी ज्ञान के संबंध में आने वाली सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। शहर के लोग कितने जागरूक हैं, उस पर शहर को रैंकिंग भी प्रदान की जाएगी। नगर पालिका सीधी द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की गयी है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। घर से निकलने वाले कचरे को हमेशा अलग-अलग कर निकाय से आने वाली कचरा वाहन में ही डालें। हमेशा डस्टबिन का प्रयोग करें तथा खुले में कचरा नहीं फेंके। |
Social Plugin