खरगौन | 24-दिसम्बर-2019 |
अभिभाषक संघ खरगोन द्वारा आयोजित मंगलवार से 5 दिवसीय राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिलों से अभिभाषक संघ की टीमों ने हिस्सा लिया। इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री जोशी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है। विधायक श्री जोशी ने बाहर से आए आप सभी खिलाड़ियों का खरगोन में स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खरगोन में कुछ दिन अवश्य रूके और निमाड़ के पावनधरा के मनमोहन पर्यटन स्थलों का आनंद लेकर उसकी यादें अपने साथ ले जाएं। इस दौरान विधायक श्री जोशी, कलेक्टर श्री डाड व पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे। पहले दिन चार मैच खेले गए, जिसमें से दो मैच पीजी कॉलेज तथा दो मैच स्टेडियम मैदान पर आयोजित हुए। |
Social Plugin