Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में शहडोल की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिले का गौरव "खुशियों की दास्तां" लगाया निशाना 4 स्वर्ण पदको पर

शहडोल | 24-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


 

    बेटी अब किसी से कम नही भोपाल में आयोजित 63वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में शहर की बेटी बांधवी सिंह ने 50 मीटर राइफल प्रोन वीमन (.22 राइफल) में इंडिविजुवअल चारो कैटेगेरी सीनियर, जूनियर, सीनियर सिविलियन, जूनियर सिविलियन में गोल्ड़ पर निशाना लगाकर नेशनल शूटिंग चैम्पियनशीप में जिले का नाम जहॉ रोशन किया वही प्रदेश स्तर पर इस तरह की पहली शूटर बन गई। बांधवी सिंह ने देश को ओलंपिक कोटा दिलाने वाली अंजुल मुदगिल को सीनियर कैटेगेरी में हराकर यह गौरव हासिल किया। चैम्पियन शूटर सोहागपुर गढ़ी निवासी यशवर्द्धन सिंह की एकलौती पुत्री है और 2 साल पहले ही 50 मीटर .22 राइफल थामी है तथा इंदौर के डेली कॉलेज स्कूल की शिक्षा प्राप्त की है एवं वर्तमान में दिल्ली के सेन्ट स्टेफंस कॉलेज में बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वांधवी सिंह ने बताया कि बताया कि खेलो इण्डिया में शामिल होने गुवाहाटी जायेंगी। बांधवी सिंह ने कोई प्रोफेसनल ट्रनिंग न लेकर स्वयं कॉलेज शूटिंग की प्रेक्टिस ली है तथा उनकी इक्छा है कि एकेडमिक प्रशिक्षण शूटिंग प्राप्त करें। उनके पिता यशवर्द्धन सिंह अपने समय के अच्छे शूटर रहे तथा 1985 में कोलापुर में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले चुके है।
    चैम्पियन शूटर बांधवी सिंह का कहना है कि उनकी इक्छा ओलंपिक में गोल्ड़ मैड़ल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला एवं देश का नाम रोशन कर सकू।
    आदिवासी बाहूल्य शहडोल संभाग में प्रतिभाओ की कमी नही है आवश्यता है प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर निखरने की यदि कोई प्रतिभाशाली खिलाड़ी को चैम्पियन की राह में बढ़ना है तो उसे अपनी प्रतिभा को पूर्णतः दक्ष बनाना पड़ेगा। बांधवी सिंह का कहना है कि संभाग स्तर पर भी शूटिंग रेन्ज होना चाहिए। जिससे शूटरो की प्रतिभा निखर सके ओर वें जिले का नाम रोशन कर सकें।




Ad Code

Responsive Advertisement