श्योपुर | 24-दिसम्बर-2019 |
मुख्यमंत्री योजना अन्तर्गत वर्ष 2020 में सामूहिक विवाह का आयोजन 30 जनवरी बसंत पंचमी, 1 फरवरी नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल अक्षय तृतीया, 7 मई वैशाखी पूर्णिमा, 1 जून गंगा दशहरा एवं 29 जून भडली नवमी, 25 नवंबर तुलसी विवाह-देवउठनी ग्यारस एवं 11 दिसंबर उत्पन्न एकादशी व 19 दिसंबर विवाह पंचमी को किया जाएगा। इसी तरह मुख्यमंत्री निकाह योजना अन्तर्गत वर्ष 2020 सामूहिक निकाहों का आयोजन 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवंबर एवं 21 दिसंबर को किया जाएगा। |
Social Plugin