Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना तहत निर्धारित केलेन्‍डर अनुसार विवाह सम्‍मेलन आयोजित करें-श्री गंगवार कलेक्‍टर ने दिए सीईओं एवं सीएमओ को निर्देश

नीमच | 24-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


 

   मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत शासन द्वारा केलेन्‍डर निर्धारित किया गया है। केलेन्‍डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में ही विवाह सम्‍मेलन आयोजित कर, पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएं। सभी जनपद सीईओ और सीएमओ निर्धारित केलेन्‍डर के अनुरूप सम्‍मेलन आयोजित कर, पात्र कन्‍याओं के विवाह सम्‍पन्‍न करवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल , एडीएम श्री विनय कुमार धोका व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
       बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल ने बताया कि मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के तहत वर्ष 2020 के लिए निर्धारित केलेन्‍डर के अनुसार 30 जनवरी 2020 गुरूवार बसंत पंचमी, एक फरवरी शनिवार को नर्मदा सप्‍तमी, 26 अप्रेल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया, 7 मई 2019 गुरूवार को वैशाखी पूर्णिमा, एक जून 2020 सोमवार को गंगा दशहरा, 29 जून 2020 सोमवार को भडली नवमी, 25 नवम्‍बर 2020 बुधवार को देव उठनी एकादशी, 11 दिसम्‍बर 2020 शुक्रवार को उत्‍पन्‍न एकादशी एवं 19 दिसम्‍बर 2020 शनिवार को विवाह पंचमी के दिन सामुहिक विवाह सम्‍मेलन आयोजित करने के लिए केलेन्‍डर शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्‍होने उक्‍त तिथियों में ही विवाह सम्‍मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए है।
       इसी तरह मुख्‍यमंत्री निकाह योजना के तहत भी वर्ष 2020 का केलेन्‍डर निर्धारित किया गया है। इसके तहत 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रेल, 30 मई, 29 जुन, 14 जुलाई, 12 अक्‍टूबर, 9 नवम्‍बर व 21 दिसम्‍बर 2020 को मुख्‍यमंत्री निकाह योजना के तहत सम्‍मेलन आयोजित करने हेतु तिथियां निर्धारित की गई है।
    बैठक में कलेक्‍टर श्री अजयसिहं गंगवार ने जिले के सभी 80 प्रतिशत से अधिक दिव्‍यांगता वाले दिव्‍यांगजनों को मोटराईज्‍ड ट्रायसिकल प्रदान करने हेतु चिन्हित कर, उन्‍हे एक साथ मोटराईज्‍ड ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को दिए है।
     उन्‍होने न्‍यायालय के आदेशों पर वसूली की कार्यवाही प्राथमिकता से कर, संबंधित न्‍यायालय को राशि जमा करवाने के निर्देश भी राजस्‍व अधिकारियों को दिए है। कलेक्‍टर ने दिव्‍यांगों को यात्री बसों में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने व इसके लिए पास बनवाने हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश भी आर.टी.ओ. नीमच को दिए है।




Ad Code

Responsive Advertisement