शहडोल | 24-दिसम्बर-2019 |
कलेक्टर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रो से आए लोगो की समस्याए सुनी तथा समस्याओं और शिकायतो का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिए। जन सुनवाई में ग्राम पेड़रा झिरिया टोला तहसील जयसिंहनगर निवासी प्रेमदास बैगा ने आवेदन देकर बताया कि हमारी निजी कब्जे दखल की भूमि में सचिव ओमप्रकाश द्विवेदी द्वारा शांति धाम बनवाया जा रहा है तथा मना करने पर हमे धमकाया जाता है व परेशान किया जा रहा है। जिसकी जॉच कराई जायें। उनके आवेदन को आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ओर भेजा गया। ग्राम अमराडण्ड़ी तहसील बुढ़ार निवासी पूर्व सैनिक धनराज पाल ने आवेदन देकर बताया कि 13 अक्टूबर 2012 को तहसीलदार बुढ़ार द्वारा मुझे शासकीय भूमि आंवटन करने हेतु जॉच प्रतिवेदन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को प्रकरण भेजा गया था। जिसका अभी तक पता नही चल रहा है। उनके आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु भेजा गया है। इसी प्रकार पूर्व सैनिक मंगलदीन कोल निवासी वार्ड नम्बर 12 नगर पंचायत खांढ़ देवलौद ने बताया कि खसरा नम्बर 209/1 रकबा 12 एकड़ 50 डिस्मिल पर विगत् 40 वर्षो से कब्जा दखल अभिलेख में अंकित है परन्तु नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इसी भूमि पर अन्य लोगो के प्रधानमंत्री आवास बनवाए जा रहे है। जिस पर रोक लगाई जायें। उनके प्रतिवेदन को परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। वार्ड नम्बर 20 शहडोल निवासी राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने आवेदन देकर बताया कि वार्ड नम्बर 13 निवासी धर्मदास वारी द्वारा शासन की कई एकड़ बेस किमती भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिसे तत्काल हटाया जायें तथा शासन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायें। उनके आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। ग्राम कठौतिया तहसील सोहागपुर निवासी कुशल चौधरी ने आवेदन में बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा मेरे खाते से एक बार 7 हजार व दूसरी बार 8 हजार रूपये निकाल लिए गए। पूछने पर बताया गया कि तुम्हारे द्वारा लोन लिया गया है, जबकि मैने उक्त बैंक से लोन नही लिया है तथा मेरा खाता भी होल्ड़ कर दिया गया है। उनके आवेदन को पुलिस अधीक्षक की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं। ग्राम बहगढ़ तहसील जैतपुर निवासी ददन रजक ने बताया कि खसरा क्रमांक 847 रकवा 0.036 के जुज अंश भाग 8 डिस्मिल पर मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है। जिसमें मेरे भाई द्वारा रोक लगाई गई है तथा इस्टे लाया गया है। जिस पर कार्यवाही कराकर मेरा मकान बनवाया जायें उनके प्रकरण को अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। इसी प्रकार अन्य आवेदको ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए, जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों के निराकरण हेतु भेजा गया। |
Social Plugin