छतरपुर | 24-दिसम्बर-2019 |
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की 11वीं बटालियन की टीम ने आज ईशानगर तहसील के दिदौल गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। टीम कमांडर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली और मूल उद्देश्य के बारे में व्याख्यान देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर आपदाओं के दौरान बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। किसी भी आपदा का सामना जानकारी और तैयारी के साथ किया जा सकता है। प्रत्येक परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जीवन सुरक्षा के लिए स्थानीय संसाधनों से निर्माण किए जाने वाले रक्षक जैकेट और भूकम्प, भूस्खलन और आग जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया। इसके साथ ही आपदाओं में प्रयोग होने वाली रेस्क्यू तकनीक, फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने और प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया। उपस्थितजनों को प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग बैंडेंज, खून का बहाव रोकने, फ्रैक्चर को स्टेबलाइज करने और सीपीआर के प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। |
Social Plugin