Ticker

6/recent/ticker-posts

एड्स दिवस पर रैली एवं कार्यशाला आयोजित

गुना | 01-दिसम्बर-2019
 



 

     जिला चिकित्‍सालय में आज एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतर्गत जिला चिकित्‍सालय के मुख्‍य मार्गो से जागरूकता रैली आयेाजित की गई। रैली को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. पी.बुनकर ने हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। रैली उपरांत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
    कार्यशाला में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बुनकर ने कहा कि एड्स का बचाव ही निदान है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की स्थिति में तथा संक्रमित सुई, असुरक्षित यौन संबंध, ब्‍लड, गर्भवती महिला से होने वाले बच्‍चे इन सबको सुरक्षित करना आदि शामिल है। उन्‍होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्‍य मुख्‍य रूप से सामुदाय के लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करना है। गुना जिले में एड्स दिवस सप्‍ताह मनाया जा रहा है। जिसमें ए.एन.सी हेल्‍थ केम्‍प का आयोजन विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में किया जाएगा।
    कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.आरएस राजपूत द्वारा एचआईव्‍ही संक्रमण एवं एचआईव्‍ही एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। परामर्शदाता श्री नीरज वैध द्वारा एआरटी सेंटर की जानकारी दी गई तथा आईसीटीसी एवं एफआईटीसी के बारे में बताया गया और अपील कि गई की जो लोग वर्तमान में एआरटी सेंटर से दवाईयां ले रहे हैं वे नियमित दवाएं ले तथा समुदाय का प्रत्‍येक व्‍यक्ति एचआईव्‍ही की जांच कराये।
    कार्यक्रम में श्री सचिन भार्गव, अवदेश भार्गव, टीआई प्रोजेक्‍ट के कार्यकर्ता तथा अहाना प्रोजेक्‍ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आयोजित कार्यशाला का संचालन श्री सत्‍येन्‍द्र रघुवंशी द्वारा किया गया तथा आभार व्‍यक्‍त परामर्शदाता श्री लालसिंह धाकड ने किया। 



Ad Code

Responsive Advertisement