रायसेन | 01-दिसम्बर-2019 |
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिसम्बर (स्थानीय अवकाश), 14 दिसम्बर (द्वितीय शनिवार) और सभी रविवार एवं 25 दिसम्बर (क्रिसमस) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रखने के संबंध में सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। |
Social Plugin