Ticker

6/recent/ticker-posts

दिसम्बर में सभी अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे

रायसेन | 01-दिसम्बर-2019


 

 

   
    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिसम्बर (स्थानीय अवकाश), 14 दिसम्बर (द्वितीय शनिवार) और सभी रविवार एवं 25 दिसम्बर (क्रिसमस) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रखने के संबंध में सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।




Ad Code

Responsive Advertisement