मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं 12वीं योजनांतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा (शैक्षणिक सत्र 2018-19) की मेरिट लिस्ट श्रम पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इस हेतु श्रम विभागीय पोर्टल http://www.labour.mp.gov.in/knowledgeSharing/public/AllCiruculars पर लिंक प्रदर्षित है। सूची में शीर्ष 5000 में शामिल पंजीकृत के पुत्र-पुत्रियों के लिये 25000 रू. की राशि प्रदान की जायेगी। अतः मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पात्र छात्र-छात्राओं हेतु उक्त योजना कें अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पात्र पुत्र-पुत्रीयों को आवेदन के साथ पोर्टल पर दर्ज सूची में अंकित मेरिट संबंधी प्रमाण, श्रम पंजीयन कार्ड, अंकसूची, आधार कार्ड, पास बुक सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित विद्यालय के प्राचार्य के सत्यापन के साथ उक्त दस्तावेज के साथ आवेदन एक सप्ताह में श्रम पदाधिकारी कार्यालय टीकमगढ़ में जमा करें।
(5 days ago)
Social Plugin