गंज बासौदा। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राज योग मेडिटेशन केंद्र का शुभारंभ रविवार को बरेठ रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर गली के सामने राज मेडिकल भवन में हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता बिधायक श्रीमती लीना जैन ने की मुख्य अतिथि समाज सेवी कांति भाई शाह विशेष अतिथि कौशल्या बहिन, नपा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष सोदान सिंह यादव, सतपाल तनवानी, डॉ जीवन भाई थे।इस अबसर पर कौशल्या बहिन ने मेडिटेशन की बिधि बताते हुए । इससे होने वाले लाभ बताए।बिधायक लीना जैन ने कहा कि तनाव मुक्त जीवन के लिए मेडिटेशन बहुत आवश्यक है। मेडिटेशन से हमारी जीवन शैली में सुधार होता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।समाज सेवी कांति भाई शाह ने कहा कि आज की आपाधापी भरी जिंदगी में लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहैगा हैं स्वास्थ रहने और तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन बहुत आवश्यक है सोददान सिंह यादव ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहिनों भाईयों द्वारा तनाव मुक्त जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन का ज्ञान हम सभी को दिया जा रहा है। सतपाल तनवानी ने कहा की तनावमुक्त जीवन के लिए मेडिटेशन जरुरी है। कार्यक्रम का संचालन वीके राजकुमार , चंद्रकुमार तारण ने किया आभार बीके भगवान सिंह ने माना कार्यक्रम समापन के बाद ब्रहम्मा भोज का आयोजन किया गया।
Social Plugin