- |
दमोह | 26-नवम्बर-2019 |
गांव खंचारी पटी की दृष्टिबाधित दिव्यांग रामकली गौंड पिता स्व. भूरा गौड कक्षा 10 वी की छात्र है, उन्हे 09 वी कक्षा मे 64 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है, वे जेबीपी स्कूल की छात्रा है। मुख्यमंत्री लेपटाप योजना से उन्हे लेपटाप कक्षा 9वी मे अच्छे अंक प्राप्त होने के कारण मिला है, रामकली बताती है लेपटाप की मदद से वे खुद बहुत कुछ सीख सकती है ओरो को भी सिखा सकती है। उन्होने कहा सरकार ने उनके लिए बहुत कुछ किया हैं, सरकार की योजना बहुत अच्छी है, मैं लेपटॉप पाकर बहुत खुश है। रामकली बताती है उनके परिवार मे कोई नही है, उनके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है। वे कहती है वे बहुत गरीब है। वे कहती है उनके गांव के शिक्षक जिनको खुद दिखाई नही देता उन्होने भी उनकी पढाई मे मदद की साथ ही संस्था के शिक्षकगण भी उनकी बहुत मदद करते है। रामकली आगे कहती है, उन्हे सरकार ऐसे ही मदद मिलती रहे जिससे वे अपने सपने को साकार कर सकें। (1 days ago) |
Social Plugin