Ticker

6/recent/ticker-posts

पटवारी निलम्बित -

    SAJAPUR   


नामांतरण पंजी में बार-बार काट-छांट करने को लेकर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने गुलाना तहसील के हल्का क्रमांक 16 के पटवारी अनोखीलाल कुण्डला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
    पटवारी कुण्डला के बेदारनगर में पदस्थी के दौरान वर्ष 2016 में तत्कालीन पीठासीन अधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया था, इसके अमल में पटवारी द्वारा नामांतरण पंजी में बार-बार काट-छांट की गई एवं व्हाईटनर का प्रयोग किया गया। इससे प्रथम दृष्टया नामांतरण पंजी पर किया गया बटवारा संदिग्ध प्रतीत होने के कारण पटवारी को निलम्बित किया गया है। उक्त कृत्य शासकीय दस्तावेजो में हेराफेरी व मध्यप्रदेश सिविल आचरण नियम 1965 के प्रावधानो का उल्लंघन है।


Ad Code

Responsive Advertisement