भोपाल।
अरब सागर में उठे 'महा" तूफान के कारण एमपी समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। कही तेज बारिश तो कही हल्की बौछारों का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को धार और बैतूल में सुबह से शाम तक रुक रुककर बारिश होती रही है वही उज्जैन, भोपाल में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं हैं। वही अगले 24 घंटों में ठंड़ी हवाओं के साथ राजधानी भोपाल समेत कई जिलो मे बारिश होने के आसार है। कई इलाकों में गरज-चमक से साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।
दरअसल, महा तूफान के काऱण मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहे है और अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है और राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छा गए हैं। वही बंगाल की खाड़ी में भी एक शक्तिशाली कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके प्रभाव से भी 7-8 नवंबर को प्रदेश में बरसात की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले चार-पांच दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, हाेशंगाबाद समेत प्रदेश के कई इलाकाें में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक से साथ बारिश भी होगी। प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।
Social Plugin