शासन द्वारा तय की गई नई होर्डिंग नीति का पालन सुनिश्चित कराने आज कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स एवं बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कार्यवाही के तहत आज पहले दिन 22 सौ से अधिक होर्डिेग्स, फ्लेक्स एवं बैनर-पोस्टर हटाये गये हैं। इनमें अकेले नगर निगम क्षेत्र से हटाये गये फ्लेक्स, होर्डिंग्स एवं बैनर-पोस्टर की संख्या करीब 1688 थी। नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची के मुताबिक अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा गया था तथा अन्याक्रांति दल की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि आज हटाये गये फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर में से एम्पायर टाकीज चौक से 5 फ्लेक्स एवं 13 बैनर-पोस्टर, रेल्वे स्टेशन से 3 होर्डिंग एवं 14 बैनर-पोस्टर, सिविल लाईन चौराहे से 7 होर्डिंग एवं 18 बैनर-पोस्टर, इंदिरा मार्केट से 6 होर्डिंग एवं 21 बैनर-पोस्टर, हाईकोर्ट चौराहे से 5 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, कलेक्ट्रेट चौराहे से 6 होर्डिग एवं 17 बैनर-पोस्टर, घंटाघर से 5 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, नौदरा ब्रिज से 11 होर्डिंग एवं 28 बैनर-पोस्टर, रसल चौक से 7 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, शास्त्री ब्रिज चौक से 5 होर्डिंग एवं 11 बैनर-पोस्टर, तीनपत्ती चौराहे से 8 होर्डिंग एवं 14 बैनर-पोस्टर, मालवीय चौक से 10 होर्डिंग एवं 18 बैनर-पोस्टर, गंजीपुरा से 16 होर्डिंग एवं 37 बैनर-पोस्टर, गोहलपुर से 10 होर्डिंग एवं 23 बैनर-पोस्टर, दमोहनाका से 12 होर्डिंग एवं 25 बैनर पोस्टर, गढ़ा चौक से 13 होर्डिंग एवं 27 बैनर-पोस्टर, मेडिकल कॉलेज से 16 होर्डिंग एवं 34 बैनर-पोस्टर, बाजनामठ से 2 होर्डिंग एवं 9 बैनर-पोस्टर, बरगी हिल्स से 3 होर्डिंग एवं 7 बैनर-पोस्टर, तिलवारा से 5 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, डॉक्टर कालोनी से 2 होर्डिंग एवं 7 बैनर-पोस्टर, धनवंतरी नगर से 12 होर्डिंग एवं 37 बैनर-पोस्टर, अंधमूक चौक से 7 होर्डिंग एवं 20 बैनर-पोस्टर, रानीताल चौक से 4 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, यादव कालोनी से 7 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, लेबर चौक से 9 होर्डिंग एवं 41 बैनर-पोस्टर, गढ़ा ओव्हर ब्रिज से 3 होर्डिंग एवं 12 बैनर-पोस्टर, गढ़ा रेल्वे फाटक से 5 होर्डिंग एवं 16 बैनर-पोस्टर, गुलौआ चौक से 4 होर्डिंग एवं 16 बैनर-पोस्टर, शाहीनाका से 7 होर्डिंग एवं 19 बैनर-पोस्टर, संजीवनी नगर से 7 होर्डिंग एवं 27 बैनर-पोस्टर, गढ़ा बजरिया से 3 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, घमापुर से 6 होर्डिंग एवं 21 बैनर-पोस्टर, बाई का बगीचा से 4 होर्डिंग एवं 14 बैनर-पोस्टर, कांचघर से 2 होर्डिंग एवं 8 बैनर-पोस्टर, सतपुला ब्रिज से 12 होर्डिंग एवं 31 बैनर-पोस्टर, बप्पा स्वीट्स रांझी से 13 होर्डिंग एवं 33 बैनर-पोस्टर, गोकलपुर से 8 होर्डिंग एवं 20 बैनर-पोस्टर, झण्डा चौक से 16 होर्डिंग एवं 31 बैनर-पोस्टर, संभाग क्रमांक-10 के सामने से 11 होर्डिंग एवं 29 बैनर-पोस्टर, चुंगी चौकी से 16 होर्डिंग एवं 49 बैनर-पोस्टर, बजरंग कालोनी से 4 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, गोकुलदास धर्मशाला से 16 होर्डिंग एवं 49 बैनर-पोस्टर, घमापुर चौराहे से 13 होर्डिंग एवं 40 बैनर पोस्टर, सिंधी कैम्प से 19 होर्डिंग एवं 58 बैनर-पोस्टर, मदार टेकरी से 15 होर्डिंग एवं 46 बैनर-पोस्टर, बहोराबाग से 14 होर्डिंग एवं 43 बैनर-पोस्टर, रद्दी चौकी से 12 होर्डिंग एवं 37 बैनर-पोस्टर, आनंद नगर से 3 होर्डिंग एवं 10 बैनर-पोस्टर, रामनगर रोड से 4 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, बिरसा मुण्डा चौक से 9 होर्डिंग एवं 22 बैनर-पोस्टर, अधारताल थाने के सामने से 8 होर्डिंग एवं 23 बैनर-पोस्टर, कृषि कॉलेज के सामने से 7 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, सुहागी जोन कार्यालय से 7 होर्डिंग एवं 18 बैनर-पोस्टर तथा महाराजपुर से 12 अवैध होर्डिंग एवं 18 अवैध बैनर-पोस्टर हटाये गये। नगर निगम के अलावा आज जिले के नगरीय निकायों से अवैध होर्डिंग एवं बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही के तहत नगर पालिका सिहोरा क्षेत्र में 50 होर्डिंग्स एवं 120 बैनर-पोस्टर, नगर पालिका पनागर में 175 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत पाटन से 12 होर्डिंग एवं 15 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत बरेला से 60 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत कटंगी से 16 होर्डिंग एवं 23 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत मझौली से 11 होर्डिंग एवं 5 बैनर-पोस्टर तथा नगर पंचायत भेड़ाघाट से 4 होर्डिंग एवं 25 बैनर पोस्टर हटाये गये हैं। राज्य शासन की नई होर्डिंग नीति का पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स तथा बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। |
Social Plugin