*rewa
युवा स्वर्णकार सेना एवं नारी शाक्ति के संयुक्त बैनर तले 101मीटर सर्व धर्म विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई ! ईस विशाल चुनरी यात्रा की अगुआई पुर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला , आयोजन समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी मनोज सोनी ,संजीव सोनी , भाजपा जिलाध्यछ मनीषा पाठक डा.सुधा सोनी, प्रकाश सोनी ( चिटु ) पार्षद , अजंली सोनी ,दुर्गा सोनी पिन्टु सोनी , द्वारा कि गई ! ईस विशाल चुनरी यात्रा मे 700, से ज्यादा महिलाओ ने कतारवध हो कर लाल पीली साडी मे भाग ले कर समाजिक एकता,सदभाव का परिचय देते हुए साईँ मन्दिर से रानी तालाब स्थित माँ काली के मन्दिर के लिय ढोल ,बैन्ड ,बाजा के साथ जय माता दी के उद्धघोष के जयकारा लगाते हुए माताये ,बहने,मित्रगण, सर्वधर्म परिवार के सदस्य चल रहे थे !
चुनरी यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया
साईँ मंदिर परिसर से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए साथ चल रहे थे। सर्राफा बाजार मे वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी नारायण ताम्रकार ,वंशी साहु , राजकिशोर ताम्रकार ,सहित अन्य सदस्यो ने स्वागत किया ! फैन्सी ड्रेस मे सजी महिलाओ ,य़ुवतीयो ने चुनरी यात्रा के आगे गरबा करते हुए माता रानी के गानो पर थिरकती हुई चल रही थी नगर भ्रमण के दौरान रास्ते में स्वागत के लिए खड़े व्यापारियों व नगर वासियों द्वारा फूलों की बरसा कर जयघोष किया गया। यह यात्रा साई मन्दिर से चलकर शिल्पी प्लाजा , प्रकाश चौराहा, स्टेचु चौक , फोर्ट रोड , सर्राफा बाजार ,सिटी कोतवाली , किला मार्ग , नागरिया होते हुए रानी तालाब मन्दिर पर समापन किया गया। मंदिर में विशाल चुनरी माता रानी को ओढ़ाई गई। इसके साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
चुनरी यात्रा ने 3 घंटे किया नगर भ्रमण
शाम 4 बजे से साईँ मंदिर से शुरू की गई चुनरी यात्रा नगर भ्रमण पर निकली तो ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो संपूर्ण रीवा नगर भक्ती के एक रंग में समाहित होकर खुशियों से सराबोर हो रहा है। पैदल यात्रा के दौरान 3 घंटे तक चुनरी यात्रा नगर में भ्रमण करती रही। 2 किमी की लंबाई में चल रहे श्रद्धालुओं ने जिस चौराहा और नाके से होकर यात्रा निकली वहां उपस्थित वरिष्ठजन एवं बच्चों द्वारा अलग ढंग से यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। कुछ लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि चुनरी यात्रा में इतना बड़ा जनसैलाब उमड़ जाएगा। लाल , पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं इस यात्रा में चल रही थीं। लोग अपना कामकाज छोड़कर मातारानी की चुनरी यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए थे। चुनरी यात्रा का समापन रानी तालाब मंदिर परिसर में किया गया। यात्रा को सफल बनाने में जुटे डा.सरोज सोनी , ज्योत्सना सोनी , दर्पणा स्वर्णकार ने कहा इस भव्य विशाल चुनरी यात्रा मे उमडे जनसैलाब से महा विशाल बना दिया है !
जिलाध्याछ प्रकाश सोनी ( चिटु ) पार्षद , नगरध्याछ पिन्टु सोनी
शिवकुमार सोनी (सरदार ) विजय सोनी, मोतीलाल सोनी ,मथुरा प्रसाद सोनी,जीतेन्द्र सोनी , सतीश सोनी , मुनीष सोनी , सुरेन्द्र सोनी, मुन्ना सोनी ,विजय सोनी सत्यम सोनी ,सतीश सोनी , सुभाष सोनी ,सोनु सोनी , ओम प्रकाश सोनी , सुभाष सोनी, सहित नारी शाक्ति की जिलाध्याछ अजंली सोनी , उपाध्य़छ सुमन सोनी ,अन्नु सोनी जिला सचिव लक्छमी सोनी ,कोषाध्यछ चन्द्रकली सोनी , जिला संगठऩ मंत्री प्रमिला सोनी नगरध्य़ाछ ,दुर्गा सोनी , सह सचिव पायल सोनी ,उर्मिला सोनी , किरन सोनी ,मनीषा सोनी ,ममता सोनी ,दर्पणा सोनी ,मीना सोनी ,सुधा सोनी ,मीरा सोनी,शोभा सोनी ,अँजु सोनी , सबिता सोनी ,पुजा सोनी, रंजीता सोनी,रश्मि सोनी,अंजली सोनी ,ज्योती सोनी ,श्वेवता सोनी, आरती सोनी ,बब्ली सोनी ,आदि कार्यकार्ता, पदाधिकारीगणो द्वारा चुनरी यात्रा के सफल संचालन मे सहयोग किया ! वही समाज की महिलाओ एवं पुरुषो ने चुनरी यात्रा मे
श्रद्धा से भारे हुये प्रसिध्ध रानी तालाब स्थित माता रानी के दरबार मे माथा टेक कर अपने परिवार के लिय सलामती की दुआ आशीर्वाद मागां !
विशाल चुनरी यात्रा के सफल आयोजन के लिय युवा स्वर्णकार सेना एवं स्वर्णकार नारी शाक्ति के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता ने अधिक से अधिक समाज की एकता दिखाने चुनरी यात्रा मे ऊपास्थित हो कर कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया !
Social Plugin