भोपाल में बड़ी मूर्तियों का विसर्जन स्थलों पर क्रेन और स्लाइडर से किया जाएगा। विभिन्न स्थलों पर भी क्रेन से ही मूर्ति विसर्जन होगा। सभी विसर्जन नगर निगम के नियुक्त विशेषज्ञों के द्वारा किया जायेगे, दुर्गा समितियां पूजन के बाद विसर्जन स्थल पर मूर्तियों को नगर निगम की टीम को सौप दिया जाएगा उसके बाद नगर निगम क्रेन और अन्य माध्यमों से विसर्जन करेंगे। यह बात जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने विसर्जन स्थलों के निरीक्षण के दौरान कही। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि दुर्गा विसर्जन का जुलूस भोपाल की शान है और यह मध्य पदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। सभी धार्मिक परम्पराओं और मान्यताओं के आधार पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ विसर्जन होगा। क्रेन के माध्यम से ही बडी़ प्रतिमाओं का विसर्जन होगा, छोटी मूर्तियों को कुंड में ही विसर्जित किया जाएगा।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शहर के सभी मुख्य विसर्जन स्थलों पर मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही कुंड भी तैयार कराये गए है। ज्वारे विसर्जन के लिये भी महिलाओं के लिए काली घाट पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए है। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री आरिफ मसूद ने कहा कि जान माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रशासन के साथ आम जनता और जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। उत्साह-उमंग और धार्मिक मान्यताओं के साथ सभी त्यौहार मनाए जाते है और ऐसे ही मानये जाएंगे । त्यौहार के बाद खटलापुरा के सभी घाटों का निर्माण विधायक निधि से कराएंगे।
संभागायुक्त श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव ने भी कहा कि प्रशासन द्वारा सभी विसर्जन स्थलों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर गोताखोरों और नाविकों को रखने के निर्देश दिये गये है।
निरीक्षण के पूर्व संभागायुक्त श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी अधिकारियों की दशहरा और नवरात्रि के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक द्वय श्री आदर्श कटियार, एस डी आर एफ प्रमुख दिनेश चंद्र सागर ,कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे़, डी आई जी इरशाद वली, एडीएम, एस डी एम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एस. डी. आर .एफ प्रमुख श्री सागर ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कनिष्ठ अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फील्ड में रहेंगे तो हर काम और बेहतर तरीके से होगा। अब से हर पुलिस मोबाइल में लाइफ जैकेट, रस्सी, लाइफ बाल ,टार्च रखी जायेगी जिससे जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग हो सके, इसके साथ ही सभी विसर्जन स्थलों पर होमगार्ड्स और एस डीआरएफ के प्रशिक्षित लोग कार्यक्रम समाप्ति तक रहेंगे।
बैठक में एडीजी श्री आदर्श कटियार ने कहा कि विसर्जन का कार्यक्रम समाप्ती तक सभी पुलिस अधिकारी थानों में ही केम्प करेंगे और लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे़ ने बैठक में बताया कि सभी अधिकारियों की 8-8 घण्टे की ड्यूटी स्थलों पर लगाई गई है। जब तक रिलीवर नहीं आता तब तक कोई भी स्थल नहीं छोड़ेगा। मजिस्ट्रेट के साथ लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी, और नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यस्थल और डयूटी वाली जगहों पर तैनात रहेंगे। सभी स्थलों पर गोताखोर की व्यवस्था की गई है। नाव से मूर्ति विसर्जन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा । रावण दहन स्थलों पर भी सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये गए है। फायर बिग्रेड और एम्बूलेंस की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए है। लों का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया इस अवसर पर विधायक श्री आरिफ मसूद, स्थानीय पार्षद गण भी उपस्थित थे। डी आई जी इरशाद वली ने बताया कि थानों पर समिति के सदस्यों की बैठक हो चुकी है, समन्वय के साथ सभी कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे। सुरक्षा के लिए सभी जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। विसर्जन जुलूस के समय मार्ग प्रतिबंधित करने के लिए पड़ोसी जिलो के साथ समन्वय किया गया है। सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग कराई जा रही है। कैमरे से निगाह रखी जायेगी, सोशल मीडिया पर अफ़वाह और गलत सूचना फैलाने वालों पर निगाह रखने के लिये पुलिस की सोशल मीडिया विंग कार्यवाही करेगी।
बैठक के बाद विसर्जन स्थ
Social Plugin