इंदौर संभाग के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-193 झाबुआ के उप-चुनाव के लिये 21 अक्टूबर 2019 को मतदान होगा। उप-चुनाव में कामगारों/श्रमिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। श्रमायुक्त इंदौर ने झाबुआ और अलीराजपुर जिले में सभी कारोबारियों, व्यवसायियों, औद्योगिक स्थापनाओं को इस संबंध में विस्तृत परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में कहा गया है कि प्रत्येक नियोजित कामगार/श्रमिक को मताधिकार का उपयोग करने के लिये सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाए। परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश ऐसे निर्वाचकों पर लागू नहीं होंगे, जिससे उस संस्थान में कोई खतरा अथवा सारवान हानि(Substantial Loss) हो सकती है।
Social Plugin