Ticker

6/recent/ticker-posts

आमजनों की समस्याएं गांव में ही हल हो यही सरकार की मंशा आपकी सरकार आपके द्वार तहत आयोजित शिविर में अनेक हितग्राही लाभांवित हुए विदिशा | 04-अक्तूबर-2019


  

  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम अटारीखेजडा में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि आमजनों की समस्याएं गांव में ही हल हो यही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की मंशा है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने आमजनों की समस्याओं के निदान हेतु जो नवाचार किए गए है से अवगत कराना एवं उनके द्वारा दिए गए वचनों के परिपेक्ष्य में अब तक किए गए कार्यो से अवगत कराना है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आमजनों के हितार्थ हेतु 83 वचनों दिए थे जिसमें से अब तक 70 वचनों का पालन किया जा चुका है।
    विधायक श्री भार्गव ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत मांग पत्र के परिपेक्ष्य में आश्वस्त कराते हुए कहा कि ग्राम अटारीखेजड़ा को राजस्व टप्पा शीघ्र ही घोषित किया जाएगा और मंगलवार एवं शुक्रवार को नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी मौजूद रहा करेंगे। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की राहत राशि वितरण कार्य समय सीमा में किया जाएगा। उपरोक्त कार्या की मुख्यमंत्री स्वंय मानिटरिंग कर रहे है। विधायक श्री भार्गव ने राज्य सरकार द्वारा आमजनों के हितार्थ में लिए गए निर्णयों एवं उनसे लाभांवित होने वालो को रेखांकित किया।
    जिला योजना समिति के सदस्य एवं बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में ग्रामीणजनों की उम्मीदो को और पंख लगते है इसके पीछे शासन प्रशासन की मंशा है कि गांव में ही आमजनों की समस्याओं का निदान हो और उन्हें मौके पर योजनाओं से लाभांवित किया जा सकें।


    श्री निशंक जैन ने अधिकारियों कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण नियमानुसार संभव नही है। उन आवेदनों को लंबित ना रखें। आवेदककर्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। जिन आवेदनों पर स्थानीय स्तर पर कार्यवाही संभव है उनका शत प्रतिशत निराकरण कर आवेदकों को मौके पर लाभांवित कराने के सफल प्रयास करें।
    श्री निशंक जैन ने अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही का फालोअप शिविर भी आयोजित किया जाए ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आवेदनों के निराकरण पर हुई कार्यवाही से आमजन लाभांवित हो सकें।
    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने आमजनों को कार्यालयों के चक्करों से विमुक्त करने हेतु आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप हम सब अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर आमजनों की समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें शासन की योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें।
    शिविर को ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी आमजनों को दी गई। वही योजनाओं से लाभांवित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
    ग्राम अटारीखेजडा के हाट बाजार प्रागंण में सम्पन्न हुए शिविर में कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा 67 आवेदनो का निराकरण किया गया है। शिविर स्थल पर अतिथियों द्वारा तीन निःशक्तजनो को ट्रायसाइकिल, एक को व्हीलचेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र एवं छड़ी प्रदाय की। वही महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर स्वीकृत पत्र प्रदाय किए गए है।
    शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें 538 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में 322 पशुपालकों को निःशुल्क पशु उपचार दवाईयां प्रदाय की गई है।
    स्वास्थ्य विभाग के मेडीकल बोर्ड द्वारा मौके पर 11 निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जलशुद्वि के लिए आवश्यक रासायनिक पदार्थो का वितरण किया गया है। इसी प्रकार खाद्य विभाग के द्वारा मौके पर पात्रता पर्चियों के जनरेट के साथ-साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया है।

विभिन्न स्टालों का अवलोकन

    विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव एवं जिला योजना समिति के सदस्य श्री निशंक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिविर प्रागंण में विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने हेतु लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया। पशु चिकित्सा विभाग के स्टॉल अवलोकन के दौरान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि हॉट बाजारों में भी पशु उपचार केम्पों का भी आयोजन किया जाए ताकि नियत स्थलों पर नही पहुंचने वाले पशुपालक भी हाट बाजारों के माध्यम से लाभांवित हो सकें। इसी प्रकार जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के स्टॉल में अतिथियों द्वारा अपेक्षा व्यक्त की गई कि ग्रामीणजनों के हितार्थ हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें अधिक से अधिक मिले के प्रयास किए जाएं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के स्टॉल में विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ फसल क्षति हेतु मुहैया कराई जाने वाली राहत राशि की भी जानकारी दी जाए। इसी प्रकार अन्य विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर उन्हें योजनाओं से आमजनों को लाभांवित कराने हेतु निर्देश दिए गए है।
    शिविर स्थल पर विधायक प्रतिनिधि श्री अनुज लोधी के द्वारा मांग पत्र का वाचन किया गया जिसे श्री राकेश कटारे के द्वारा अतिथियों को भेंट किया गया। उपरोक्त मांग पत्रों के संबंध में विदिशा विधायक श्री भार्गव ने आश्वस्त कराते हुए कहा कि मांग पत्रों पर शीघ्र ही अमल किया जाएगा।
    शिविर स्थल पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


 


Ad Code

Responsive Advertisement