Ticker

6/recent/ticker-posts

आदर्श संस्कृति को अपने जीवन में आत्मसात करें- प्रभारी मंत्री श्री पांसे


 

   प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने चौरई विकासखंड के चंदनगांव में भूमिपूजन कार्यक्रम से लौटते वक्त देर रात छिन्दवाड़ा के छोटी बाजार सार्वजनिक रामलीला मंडल में पहुंचकर सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें देते हुये सभी के सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग आधुनिक जीवन में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे है। इसके साथ जो हमारी पुरानी आदर्श संस्कृति है उन्हें भी अपने जीवन में आत्मसात करें जिससे जीवन में संतुलन बना रहे। हमें अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिये। इस दौरान उन्होंने रामलीला मंडल को 51 हजार रूपये देने के साथ एक दिव्यांग को ट्राईसायकिल देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये।  
          प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने पूजा शिवी लॉन में आयोजित गरबा महोत्सव में पहुंचकर प्रतिभागियों को ईनाम वितरण किया। इस दौरान पांढुर्णा विधायक श्री निलेश उईके, श्री आनंद राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


 


Ad Code

Responsive Advertisement