भारत सरकार महिला एवं विकास द्वारा उत्कृष्ट, असाधारण बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किये जाने हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है। साथ ही पुरस्कारों की मार्गदर्शिका तथा आवेदन इत्यादि कें संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार की वेब साइट www.nca.wcd .nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि इस योजना में बच्चों के नवीन आविष्कार, असाधारण शैक्षणिक योग्यता, कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, सामाजिक सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण प्रर्दशन करने वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिया जावेगा। इसी प्रकार बाल विकास, बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को बाल कल्याण पुरस्कार के तहत 1 लाख रूपए, उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को 5 लाख रूपए, प्रमाण-पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जावेगा।
यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिये जावेंगे। साथ ही बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता बच्चे को गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल किया जावेगा..
Social Plugin