भोपाल-
संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश सरकार आज 9 अगस्त को महारैली निकाल कर मध्यप्रदेश सरकार से मांग की आज क्रांति दिवस के अवसर पर रविंद्र भवन भोपाल मैं आयोजित किया गया उक्त पत्रकारों के महा आंदोलन संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा आंजना की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश जी भार्गव के नेतृत्व में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को मांग पत्र दिया गया पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तत्काल तीन मांगों का निराकरण किया अन्य मांगों को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया इसी अवसर पर मध्य प्रदेश के 52 जिलों से पत्रकार साथी भारी संख्या में एकत्रित हुए
1,पत्रकारों की कल्याणकारी योजनाओं से अधिमान्यता की शर्त समाप्त की जाए
2,किसी भी प्रकार की मृत्यु होने पर सरकार उसके परिवार को 15000/15000 रुपए आर्थिक सहायता एवं उसके बच्चों को महाविद्यालय तक शिक्षा की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाएं
3,पत्रकारों को दी जाने वाली श्रद्धा निधि ₹10000 प्रति माह की जावे 10 वर्ष की अधिमान्यता की शर्त समाप्त की जावे
4,विज्ञापन जो लघु समाचार पत्रों को साल में 15 15 हजार की रकम के चार दिए जाते हैं उनकी रकम बढ़ाकर 25,25 हजार विज्ञापन दिए जावे
5, वेब पोर्टल न्यूज़ पोर्टल की नीति जल्दी कोशिश की जाए जब तक नीति घोषित ना हो तब तक पुरानी नीति के अनुसार विज्ञापन जारी किए जाएं
6,विज्ञापनों के आवेदन ऑनलाइन लिए जाए जिससे पत्रकार आने-जाने के किराए अनावश्यक खर्च से बच सके 7,पत्रकार सुरक्षा एक घोषित किया जावे
8,जनसंपर्क में आई स्थाई नहीं पूर्ण कालीन आयुक्त नियुक्त किया जावे नंबर 9 पत्रकार सुरक्षा एक्ट घोषित किया जावे
10,पत्रकार भवन जिसका स्वामित्व जनसंपर्क विभाग का है को छोड़कर मीडिया सेंटर बनाया जावे एवं अवैध कब्जा हटा कर तत्काल कराए
11,आवासहीन पत्रकारों को सरकार आसान Installmentआवास उपलब्ध करावे।
21 पत्रकार संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में महा आंदोलन का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव संयोजक सतीश सिंह सिकरवार, एनपी अग्रवाल राजेन्द्र पांडे,नवनीत जैन, मुकेश बहाने, नरेन्द्र गहलोत राकेश गुर्जर,गोपाल मेहरा एसएस यादव, गिरिराज बंजारिया, विनोद जैन सहित कई संयुक्त पत्रकार संगठन द्वारा किया गया
Social Plugin