Ticker


आज जगन्नाथजी करेंगे रथयात्रा मानोरा विदिशा

*आज ग्यारसपुर के मानोरा में भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र ओर बहन सुभद्रा जी के साथ रथ पर रथारूढ़ होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। जगन्नाथपुरी की रथयात्रा तो विश्व प्रसिद्ध है ही लेकिन विदिशा जिले के मानौरा और गंजबासौदा में निकलने वाली जगदीश रथ यात्रा भी विश्व पटल पर अपना विशेष स्थान रखती है। गंजबासौदा में परम पूज्य सिद्ध संत बाबा जगन्नाथदास जी महाराज के द्वारा संस्थापित नौलखी घाट से निकलने वाली रथयात्रा समूचे नगर में भ्रमण हेतू निकलती है,आज भी उसी पावन परम्परा का निर्वाह हो रहा है।


Ad Code

Responsive Advertisement